Breaking News

जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

संभल, उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने सोमवार को जुलूस निकाला और नारेबाजी की।

जफर अली एडवोकेट संभल की जामा मस्जिद के सदर हैं। बीती 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा हो गई और हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे में पुलिस ने जफर अली को आरोपी बनाकर रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में संभल के वकीलों ने सोमवार को हड़ताल कर दी और जुलूस निकाला तथा मुंसिफी पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकील पुलिस विरोधी नारे लग रहे थे।