जारी हुआ स्टिंग- आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक वसूलते हैं पैसे
September 2, 2016
चंडीगढ़, आम आदमी पार्टी के बागी नेता हरदीप सिंह किंगरा ने अपनी ही पार्टी के नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक के खिलाफ एक ऑडियो स्टिंग जारी किया है। किंगरा ने संजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि माघी (एक त्योहार) के कैश फंड में से पांच लाख रुपए संजय सिंह ने अपनी जेब में डाल लिए। उन्होंने दुर्गेश पाठक पर आरोप लगाया कि महीने में एक मुलाकात के बदले एक-एक लाख रुपए वसूले हैं। किंगरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑडियो स्टिंग जारी किया।
उन्होंने कहा कि इस ऑडियो स्टिंग में आम आदमी पार्टी नेता अमरीश त्रिखा और परमजीत ढिल्लों की बातचीत है, जिसमें त्रिखा ढिल्लों से दुर्गेश से मुलाकात के लिए पांच से दस लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाठक ये कहते हैं कि यदि किसी ने पंजाब का नेता बनना है तो उसके साथ पंजाब में घूमें खुद ब खुद उसकी पहचान पंजाब के नेता के रूप में हो जाएगी और इसके बदले 5 लाख रुपए भी लिए जाते रहे। किंगरा ने मामले में आप नेता आशुतोष को भी घेरा और पैसों से भरी एक थैली देने का दावा कर तस्वीर जारी की। गौरतलब है कि हरदीप सिंह किंगरा सुच्चा सिंह छोटेपुर के खास हैं। दिल्ली की लीडरशिप ने किंगरा को साइड करके किसी और उम्मीदवार को टिकट दे दी थी। पार्टी की पहली सूची आने के बाद किंगरा ने इस्तीफा दे दिया था।