जितना तपेगा सूरज,उतनी ही ठंडक देगा सौर एसी

लखनऊ, क्लाइमेट स्मार्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्यरत स्टार्टअप ‘इकोज़ेन’ ने दावा किया है कि उनका नया इनोवेशन सोलर एसी ‘एक्स लाइन’ पूरे दिन सिर्फ सौर ऊर्जा से न सिर्फ छह से आठ घंटे तक चलता है बल्कि इसका आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंट्रोलर सूरज की किरणों के अनुसार कूलिंग एडजस्ट करता है।
इकोजेन के सह-संस्थापक और सीईओ, देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि लंबी बिजली कटौती के दौरान भी ठंडक देने वाली जरूरत को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई मूल सोलर एसी तकनीक को आकर्षक बनाती है। इकोज़ेन का एसी एक पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज़्ड स्पेस कूलिंग सिस्टम है जिसमें दिन में बिजली की ज़रूरत, जनरेटर की कोई जरुरत नहीं है। यह एसी पूरे दिन सिर्फ सूरज की रोशनी पर 6–8 घंटे तक चलता है और इसका एआई कंट्रोलर सूरज की किरणों के अनुसार कूलिंग एडजस्ट करता है, जिससे बादलों के समय भी ठंडक बनी रहती है। यह पंखे और लाइट जैसे जरूरी लोड्स को भी सपोर्ट करता है।
उन्होने कहा कि कंपनी अब तक उत्तर प्रदेश में सोलर एसी की बिक्री का आंकड़ा 200 यूनिट्स को पार कर चुका है, जिसमें से सिर्फ जून में ही करीब 100 यूनिट्स गए हैं। पहले कुछ तहसीलों में सीमित तौर पर शुरू किया गया ये अभियान अब राज्यभर में बड़े पैमाने पर फैलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इकोज़ेन के पास 20 से अधिक डीलर और 30 से ज़्यादा सर्विस टीम्स का मजबूत नेटवर्क है, जो ग्राहकों को न सिर्फ प्रोडक्ट तक पहुंच दिलाता है बल्कि भरोसेमंद सर्विस भी सुनिश्चित करता है।
गुप्ता ने कहा कि देश भर में 3.5 लाख से ज़्यादा सोलर इंस्टॉलेशन (कृषि, कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग जैसे सेक्टर्स में) कर चुका इकोज़ेन, अब सस्टेनेबल कूलिंग की मांग को भी उसी पैमाने पर पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है।