जिन्होने मां बहनो का सिंदूर छीना,उन्हे खानदान गंवाना पड़ा है: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुये कहा कि पहलगाम में कायराना हमले में जिन्होने हमारी मां बेटियों का सिंदूर छीना, उन्हे उसकी कीमत अपने खानदान को गंवा कर चुकानी पड़ी है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर आयोजित मॉक ड्रिल के आयोजन के अवसर पर उन्होने कहा कि जिन लोगो ने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छीना था, उन लोगों को कल रात अपना खानदान खोना पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले आश्वस्त किया था कल उसको पूरा भी किया है।
मॉकड्रिल के इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और यूपी पुलिस समेत विभिन्न संगठनों के सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लखनऊ प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्त्र देव सिंह राज्यसभा सांसद बृजलाल, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा “ कल बहादुरी के साथ पहलगाम की घटना का जवाब दिया गया। यूपी कायकी जनता जनार्दन की ओर से तीनों सेनाओं को बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। पहलगाम में जान गवाने वालो को मैं श्रद्धाजंलि देता हूँ। जिन लोगो ने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छीना था,उनलोगों को कल रात अपना खानदान खोना पड़ा है। भारत के पराक्रम का लोहा पूरी दुनिया मान रही है।”
उन्होने कहा “ देश के हर नागरिक को सेना अर्धसेना व अन्य एजेंसियों का सम्मान करना होगा। हमारा दायित्व बनता है कि दुश्मन को कोई ऐसा अवसर न मिले जिससे ज़न धन की कोई हानि हो सके। आम नागरिकों को मॉक ड्रिल के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ना पड़ेगा। यही पूरे देश के नागरिकों का दायित्व बनता है। हम देश की आन बान शान के खिलाफ कुछ नही सहेंगे। हमारे गांव शहर मोहल्ले में सुरक्षा का कोई मामला आता है। वहां हमारी प्राथमिकता में पहले देश आना चाहिए। हम जागरूक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर सके।”