जिम्बाब्वे दौरे के लिए शाकिब की बंगलादेश की टेस्ट टीम में वापसी

ढाका,  बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से बुधवार को आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम में शाकिब की वापसी हुई है। वह इससे पहले आईपीएल खेलने के लिए श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।

चोटिल होने के कारण डीपीएल (ढाका प्रीमियर लीग) से बाहर हुए तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद और मुशफिकुर रहीम के जिम्बाब्वे दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद है। शाकिब के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने भी दौरे में सभी प्रारूपों में वापसी की है। टेस्ट प्रारूप में शाकिब और नूरुल के साथ ऑफ स्पिनर नईम हसन ने भी वापसी की है। इस बीच बीसीबी ने मुशफिकुर की याचिका पर सहमति जताई है और उन्हें टी-20 से बाहर होने की अनुमति दे दी है।

बंगलादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ तीन प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शाकिब को टीम में वापस देखना हमेशा एक प्लस पॉइंट होता है और हमें उम्मीद है कि उनकी उपस्थिति से टीम नैतिक रूप से आगे बढ़ेगी। हम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ” मिन्हाजुल ने नुरुल को टीम में शामिल किए जाने पर कहा, “ अगर आप उनके मौजूदा प्रदर्शन पर गौर करें तो वह तीन प्रारूपों में वापसी के हकदार हैं। जब हम उन्हें श्रीलंका में अपने साथ ले गए तो टीम प्रबंधन उनके कौशल से बहुत खुश था। ”

उधर वनडे प्रारूप में रुबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम ने वापसी की है, जबकि सौम्य सरकार और मेहंदी हसन को बाहर रखा गया है। टी-20 टीम में कई बदलाव किए गए हैं। अनकैप्ड शमीम पटवारी ने टीम में जगह बनाई है, जबकि अमीनुल इस्लाम और शाकिब ने भी वापसी की है।

Related Articles

Back to top button