जिम्मेदारी से काम करना व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निर्भर करता है – वीरेंद्र सहवाग

मुंबई़,  पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी के आरोपों में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के बाद कहा कि सट्टेबाजी और स्पाटफिक्सिंग जैसी गतिविधियों से दूर रहना व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निर्भर रहता है। बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच मैच के दौरान सट्टेबाजी रैकेट चलाने के आरोप में कानपुर में कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक अंदरूनी व्यक्ति भी शामिल था जिसे पिच तक जाने की स्वीकृति थी।

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, आप इन चीजों को नहीं रोक सकते। यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह किससे मिलना चाहता है। यह मेरी इच्छा है कि मैं किससे मिलना चाहता हूं। अगर मेरी अंतरात्मा साफ है तो मैं खेल को भी साफ रख सकता हूं। उन्होंने कहा, आज भारी भरकम सुरक्षा लगा सकते हो लेकिन अगर खिलाड़ी कुछ करना  चाहता है तो वे उसे नहीं रोक सकते।

यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि कोई उसकी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा पाए। सहवाग ने कहा, अगर कोई मुझे लेकर कोई टिप्पणी करता  तो मेरे खेलने के दौरान मैं कहता कि मैं संन्यास ले रहा हूं। अब  मैं कहूंगा कि मेरे सभी रिकार्ड हटा दो। अगर खिलाड़ी इस तरह की जिम्मेदारी लेता है तो ये लोग  आपसे संपर्क नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button