जियो-उबर ने मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेंगे फायदे

jioनई दिल्ली, कंपनियों के आपसी मुकाबले और कंपनियों के आपस में हाथ मिलाने का फायदा आम आदमी को होता है। रिलायंस जियो ने कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की। इसके जरिए उबर से यात्रा करने वाले ग्राहक दूरसंचार कंपनी की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड वॉलेट के जरिए इसका भुगतान कर सकेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि रिलायंस पेमेंट साल्युंशंस के वॉलेट जियो मनी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब जल्द जियो मनी ऐप के जरिए उबर से यात्रा के लिए आग्रह कर सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। बयान में कहा गया है कि उबर से यात्रा के लिए जियो मनी के जरिए भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को जियो मनी और उबर दोनों कुछ प्रोत्साहन देंगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ये प्रोत्साहन कैशबैक या ऑफर्स जैसे लाभ हो सकते हैं। उबर के नए मुख्य कारोबार अधिकारी (भारत) मधु कन्नन ने कहा कि इस भागीदारी से देश में दो सबसे अधिक उपभोक्ता आधार वाली कंपनियों के लाभ का दोहन किया जा सकेगा। उन्होंने बयान में कहा कि इस रणनीतिक भागीदारी के जरिए हम डिजिटल साल्युशंस को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button