Breaking News

जियो ने पेश की जीएसटी स्टार्टर किट, टैक्स भरने में होगी आसानी

 

नई दिल्ली, रिलायंस जियो ने गुरुवार को जियोफाई जियो जीएसटी स्टार्टर किट लांच किया, जिससे व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने की सेवा दी जाएगी। कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक रिलायंस इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है।

 यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

 इसमें एक बिलिंग एप और कर की फाइलिंग के लिए जियो का जीएसटी सॉफ्टवेयर समाधान है। इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है। इस ऑफर के तहत कंपनी जियोजीएसटी कर पेशेवरों की सेवाएं भी दे रही है जो व्यवसायों के लिए कर र्टिन फाइल करने के लिए अधिकृत हो सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द जारी करेगा, यह नया नोट… 

क्रिकेटर उमेश यादव की यह फोटो, सोशल मीडिया पर क्यों मचा रही तहलका?