जिलाकारागार में मकर संक्रांति पर कैदियों के लिए हुए आयोजन

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला कारागार में मकर सक्रांति के पर्व पर आज खिचड़ी भोज और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया साथ ही पूर्व विधायक ने जरूरतमंद कैदियों को कम्बल का वितरण और पुस्तकालय में धार्मिक पुस्तकों का दान किया।

जिला कारागार अधीक्षक अविनाश गौतम ने आज रविवार को अवगत कराया कि जिला कारागार में मकर संक्रांति के अवसर सरेनी के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह की अगुवाई में खिचडी भोज और सुंदर कांड के सस्वर पाठ का आयोजन किया गया तथा इस आयोजन के अलावा यहां जरूरतमंद कैदियों को कम्बल वितरण किया गया। सभी कैदियों के साथ पूर्व विधायक व समाजसेवियों आदि ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया।

अविनाश गौतम ने बताया कि मकर संक्रांति पर पूर्व विधायक ने गीता और अन्य पुस्तकें कारागार के पुस्तकालय में दान की । वक्ताओं ने कारागार में निरुद्ध बंदियों को अच्छे कर्म करने और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का परामर्श दिया । इस कार्यक्रम में तमाम समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button