उत्तर प्रदेश सरकार दिये निर्देश के बावजूद मंडलायुक्तांे तथा जिलाध्ािकारियांे के रात गांव मंे नहीं बिताने को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है। राज्य के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मण्डलायुक्तांे एवं जिलाध्ािकारियांे तथा अन्य अध्ािकारियांे द्वारा नियत तिथि पर निरीक्षण तथा ग्राम मंे रात्रि निवास न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त निर्देश दिये हंै कि अध्ािकारीगणांे को निधर््ाारित तिथि पर निरीक्षणांे मंे अनिवार्य रूप से गांव मंे ही रात्रि निवास करना होगा। उन्हांेने कहा कि वरिष्ठ अध्ािकारियांे के भ्रमण कार्यक्रम का नियत तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये तथा क्षेत्रीय कर्मचारियांे, जन-प्रतिनिध्ाियांे आदि को भी सूचित किया जाये, ताकि अध्ािक से अध्ािक लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण मौके पर करा सकंे।उन्हांेने कहा कि भ्रमण के दौरान सम्बन्ध्ाित जिलाध्ािकारी व उपजिलाध्ािकारी यह भी सुनिश्चित करंे कि अध्ाीनस्थ कर्मचारी समस्त अभिलेखांे के साथ अवश्य उपस्थित रहंे।