जिला चिकित्सालय में हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा, दलालों के बीच हुई जमकर मारपीट

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग की ओपीडी में शुक्रवार को उस समय हडकंप मच गया , जब दो दलाल मरीज बनाने को लेकर आपस में भिड़ गये।

नेत्र विभाग की ओपीडी के बाहर ग्राहक बनाने को लेकर दो दलालों के बीच हुई कहासुनी जल्द ही गाली गलौच और मारपीट में बदल गयी। ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ के बीच एक दलाल ने दूसरे को घसीट घसीट कर जमकर मारा और इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने पहुंचाया लेकिन उसके पहले जिला अस्पताल में हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आया।

इस घटना ने जिला अस्पताल में दलालों की बेधड़क आवाजाही और उनके प्रभाव को तो उजागर करा ही है साथ ही अस्पताल प्रशासन की नाकामी को भी प्रकट कर दिया है। इस घटना से अस्पताल प्रशासन पर यह सवाल उठे हैं कि आखिर दलालों की अबाध आवाजाही कैसे हो रही है।अस्पताल में इस तरह की गुंडागर्दी से मरीजों तथा उनके साथ आने वाले तीमारदारों की सुरक्षा का भी गंभीर खतरा हो सकता है।

इस पूरे मामले पर सीएमएस पी के कटियान ने माना कि अस्पताल में दलालों की मौजूदगी की शिकायतें पहले भी आयी थीं और उनके द्वारा दिशा निर्देश दिये गये थे। आज नेत्र चिकित्सक ने इन दलालों को लेकर फिर से शिकायत दी है और इस संबंध में उनके द्वारा एक कमेटी का गठन कर मामले की जांच करायी जायेगी ताकि किसी भी विभाग से जुड़ा कोई दलाल अस्पताल परिसर में प्रवेश न कर पाये।

Related Articles

Back to top button