बांदा, जिला पंचायत कार्यालय में छापा मार कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के एक दल ने 23 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए एक लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झांसी के अधिकारियों के एक दल ने जिला पंचायत में कार्यरत लिपिक जगदीश प्रसाद को दुकान हस्तांरण प्रक्रिया के बदले लाभार्थी छोटेलाल से 23 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
सिंह के अनुसार, प्रसाद को लखनऊ ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरफ से शहर कोतवाली में इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।