जिस बीएसएसनल को मार-मार कर अधमरा किया, उसी को अब प्रचार का हथियार बना रही है सरकार: डॉ उदितराज

लखनऊ, कांग्रेस से पूर्व सांसद डॉ उदितराज ने भारत संचार निगम की 4जी सेवा शुरू होने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है और उन्होंने कहा है कि जिस बीएसएसनल को बार बार मारकर अधमरा किया, अब उसी को प्रचार का हथियार बनाया जाएगा।
डॉ उदितराज ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कभी- कभी संदेह पैदा होने लगता है क्या, सत्य की जीत होती भी है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अति प्रचारित विज्ञापन प्रकाशित किया अब बीएसएसनल 4जी लांच करने वाला है । उन्होंने कहा कि जिस बीएसएनएल को सरकार बार बार मारकर अधमरा करती रही और वह अब प्रचार का हथियार बनेगी । उन्होंने कहा कि 4जी टेक्नोलॉजी मोदी के दोस्त पूंजीपति अंबानी नौ साल पहले लांच कर चुके हैं और अधिकतर उपभोक्ता जियो पर जा चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ ठोक रखा है और चाइना से व्यापार घाटा भारी है । ऐसे में जनता का ध्यान भटकाने के लिए मेक इन इंडिया के प्रचार के लिए बीएसएसनल को पकड़ लिया है। कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी सत्य के लिए खड़े हैं।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का मामला उठाते हुए कहा है कि सोनम वांगचुक एक शांतिप्रिय गांधीवादी व्यक्ति हैं। उनको गलत फंसाया जा रहा है। जो व्यक्ति अपनी जमीन, देश की रक्षा के लिए आवाज उठा रहा है, उसे तानाशाह मोदी सरकार जेल में बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी और संविधान की हत्या करने वाली निकम्मी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। अब समय आ गया है दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आदिवासी सभी को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ें।
कांग्रेस नेता ने कहा कि गाँव में पढ़ाई किया और जब परीक्षा नज़दीक आती तो माँ कहती थी हनुमान जी को प्रसाद चढ़ा दो। पास हो जाओगे । पता नहीं मैं ऐसा नहीं कर पाता था । जब समझदारी बढ़ी तो सोचा कॉलेज में करीब 2000 छात्र थे तो प्रसाद चढ़ाकर सभी पास हो जाते । उन्होंने कहा कि अगर मैं प्रसाद चढ़ाता तो शायद कम पढ़ता या न पढ़ पाता क्योंकि विश्वास प्रसाद की ताक़त पर होता। माँ- बाप भी कहते कोई बात नहीं जो क़िस्मत था उसको कौन टाल सकता है। पास होता तो हनुमान जी की कृपा और आवारा और निकम्मा होता तो किस्मत जिम्मेदार ।