भुवनेश्वर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जीएसटी लागू होने से इसका लाभ आम आदमी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद देशभर में व्यापार करना आसान होगा और सामान सस्ते होंगे जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। वित्त मंत्री आज उड़ीसा के भुवनेश्वर में इंडियन इकॉनमी-द न्यू नॉर्म नाम से आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से टैक्स चोरी मुश्किल हो जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में ईमानदार को लाभ हो रहा है। नेताओं और मीडिया पर तंज कसते हुए वित्त मंत्री ने कहा, नेता और मीडिया वाले नहीं बदले, इसके अलावा देश में सब बदल गया है। देश में 45 करोड़ ई वॉलेट यूजर्स हैं और नोटबंदी से देश लेस कैश होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर लगाम लग जाएगी और डिजिटल ईकोनॉमी को मजबूती मिलेगी जिससे कालाधन रखना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा इससे देश में आर्थिक समानता आएगी और अभी तक कर चोरी करके अपनी जेब भरते रहे लोगों पर लगाम कसेगी।