जीएसटीएन सिस्टम सही, वार्षिक रिटर्न भर रहे हैं करदाता

नयी दिल्ली ,  जीएसटीएन ने रिटर्न भरने के ऑनलाइन सिस्टम के काम नहीं करने की अफवाह को खारिज करते हुये आज कहा कि यह सही है और कल 11.52 लाख करदाताओं ने रिटर्न भरा था।

जीएसटीएन ने जारी बयान में कहा कि सिस्टम अनुमान के अनुरूप काम कर रहा है और 19 नवंबर को 11.52 लाख से अधिक जीएसटीआर 3 बी फॉर्म भरे गये। व्यस्तम समय में 1.82 लाख से अधिक रिटर्न भरे गये।

इससे पहले 18 नवंबर को भी 8.14 लाख रिटर्न भरे गये थे और आज शाम चार बजे तक 8.14 लाख से अधिक फॉर्म भरे जा चुके थे। आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 6.30 लाख जीएसटीआर3 बी फॉर्म भरे गये।

उसने कहा कि एक बार में 1.5 लाख रिटर्न दाखिल करने की क्षमता है और यह सिस्टम अपनी क्षमता के अनुरूप काम कर रहा है।

Related Articles

Back to top button