Breaking News

जीएसटी परिषद की 53 वीं बैठक 22 जून को दिल्ली में

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 22 जून को राजधानी में 53वीं बैठक होगी जिसमें जुलाई में पेश किए जाने वाले चालू वित्त वर्ष के पूर्ण केंद्रीय बजट से पहले वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए जा रहे करों पर विचार किये जाने की संभावना है।

जीएसटी परिषद सचिवालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून को नई दिल्ली में होगी।”
इसबीच सूत्रों ने कहा कि जीएसटी परिषद जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हैं, कुछ वस्तुओं पर इंवर्टेट कर ढांचे को तर्कसंगत बनाने पर विचार कर सकती है, जहां तैयार उत्पादों की तुलना में इनपुट पर कर अधिक है। इससे विनिर्माण में बाधा आती है।

परिषद उपभोक्ताओं पर मुद्रास्फीति के बोझ को ध्यान में रखते हुए कुछ करों में बदलाव की आवश्यकता पर भी विचार कर सकती है।