जीएसटी स्लैब में किए गये बदलाव से होगा पूरे देश को लाभ : गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव से समाज के हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा, इसके साथ ही इसका लाभ पूरे देश के लोगों को होगा।

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक सिद्धार्थ उपवन मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गिरीश चंद्र यादव ने कहा “ मैं इस जीएसटी स्लैब में किए गये बदलाव का मैं स्वागत करता हू। केंद्र सरकार के इस कदम से न केवल व्यापारियों और उपभोक्ताओं, बल्कि पूरे देश के लोगों को लाभ मिलेगा, जिसकी चौतरफा प्रशंसा का जी रही है। उन्होंने के कहा कि 22 सितंबर से अब केवल दो स्लैब में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा से पहले देश को एक बड़ा दशहरा, दिवाली उपहार दिया है हम इसे बचत उत्सव के रूप में मना रहे हैं। जीएसटी 2.0 अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से रोटी-कपड़ा-मकान की कीमतें कम होंगी।

मंत्री ने कहा कि ये सुधार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर स्वास्थ्य उत्पादों, शिक्षा से संबंधित सामानों और वाहनों तक सब कुछ सस्ता हो जाएगा यह न केवल कर दरों को कम करेगा, बल्कि सरलीकरण भी लाएगा, क्योंकि अब केवल दो स्लैब होंगे। कुल मिलाकर, यह एक ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ है, जो ‘ग्रेट सेविंग्स और टैक्स कम’ का फॉर्मूला है। इन सुधारों को ‘बचत उत्सव’ बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे सामानों की कीमतें 15-20 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी। एक आम महिला के घर का बजट 15-20 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। इससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।

गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्वदेशी क्रांति’ के आह्वान और ‘आत्मनिर्भरता’ की उनकी राष्ट्रीय दृष्टि ने जीएसटी को एक नया आयाम दिया है। जब भारत के भविष्य और हमारे लोगों के कल्याण की बात आती है, तो प्रधानमंत्री मोदी कम से कम 50 साल आगे सोचते हैं ये सुधार हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाएंगे। दैनिक आवश्यक वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा और एमएसएमई व्यापारी, जो युवाओं को रोजगार देते हैं, इन सभी को इन सुधारों से सकारात्मक रूप से प्रभावित किया गया है।

हमने यह फैसला किया है कि हम व्यापारियों के बीच में जीएसटी सम्मेलन करेंगे और उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे। हम उन्हें बताएंगे कि कैसे केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया यह कर सुधार का फैसला उनकी व्यापारिक स्थिति को मजबूत कर सकता है।

इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता एव जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह विधानसभा संयोजक प्रबुद्ध दुबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button