जीत के बाद युसुफ ने कहा, ‘योजना लागू करने में हुए सफल’

नई दिल्ली, मनीष पांडे के साथ शतकीय साझेदारी कर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला युसुफ पठान का कहना है कि उनकी टीम इस मैच में अपनी योजना लागू कर पाने में सफल रही। कोलकाता ने सोमवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग  के 10वें संस्करण के 18वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को चार विकेट से हराया।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर युसुफ के हवाले से कहा गया है कि उनकी योजना हर ओवर में साइड बदलकर रन बनाने और एक चौका या छक्का लगाने की थी। इस योजना को लागू कर वह खराब शुरुआत के बावजूद जीत हासिल कर पाने में सफल रहे। युसुफ ने कहा, हम दिल्ली के गेंदबाजों और कप्तान जहीर खान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि वे गलती करें।

गेंदबाज आक्रामक हो गए थे और मैं इसका आनंद ले रहा था। वे मुझे आउट करने के लक्ष्य से आक्रामक गेंदबाजी करते हैं और यह एक अच्छी प्रतिस्पर्धा बनाती है। इस मैच में युसुफ ने 59 रन बनाए, वहीं उनके साथ शतकीय साझेदारी करने वाले बल्लेबाज मनीष ने 69 रनों की पारी खेली। उनकी तारीफ करते हुए युसुफ ने कहा, हमने एक-दूसरे से कहा था कि हम अपने हिसाब से ही बल्लेबाजी करेंगे न कि दिल्ली की फील्डिंग योजनाओं के अनुसार।

Related Articles

Back to top button