नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की तिथि बढ़ा दी है। पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने आज बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनधारकों को राहत देते हुए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की तिथि 31 मार्च 2017 कर दी है। इससे पहले जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की तिथि 28 फरवरी थी।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का कहना है कि कर्मचारी पेंशन योजना के सभी सदस्यों और पेंशनधारकों को 31 मार्च 2017 तक अपनी आधार संख्या जमा कर देनी चाहिए।