नयी दिल्ली, शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ज्ञानसेकरन ने बुधवार रात चेक गणराज्य के ओलोमौक में पुरुष एकल फाइनल में यूक्रेन के येवेन प्रिश्चेपा को हरा कर आईटीटीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ) चेक इंटरनेशनल ओपन खिताब जीता।
टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त साथियान ने फाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त यूक्रेन के येवेन प्रिश्चेपा को 4-0 (11-9, 11-6, 11-6, 14-12) से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में स्वीडन के अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रुल्स मोरगार्ड के चोटिल होने के कारण सीधे फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने दो गेमें 11-4, 11-8 से जीती थी। उल्लेखनीय है कि साथियान ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक भी सेट जीतने नहीं दिया।
यह 2016 में बेल्जियम ओपन और 2017 में स्पेनिश ओपन के बाद साथियान का तीसरा आईटीटीएफ चैलेंजर खिताब है। पिछले हफ्ते उन्होंने हमवतन मनिका बत्रा के साथ डब्ल्यूटीटी कंटेंडर बुडापेस्ट में मिश्रित युगल का खिताब भी जीता था।