जी-20 की अध्यक्षता संभालने पर CM योगी ने PM मोदी को दी बधाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के उदार एवं उदात्त भाव को चरितार्थ करते हुए वैश्विक पटल पर नित्य नये प्रतिमान रच रहा है। जी-20 की अध्यक्षता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर इस उपलब्धि के लिए आपका अभिनंदन। ”

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई। ”
जी-20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जी-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार में 75 फीसदी से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Related Articles

Back to top button