जुकरबर्ग और प्रिसिला चायना को बेटी हुई,99 फीसदी शेयर दान की घोषणा

फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चायना को बेटी हुई हैं। दोनों ने बेटी का नाम माक्र्स रखा है। बेटी के पैदा होने की खुशी मे न केवल जुकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी बल्कि अपने 99 फीसदी शेयर को दान करने की बड़ी घोषणा भी की है। जुकरबर्ग के 99 फीसदी शेयर की कीमत लगभग 45 बिलियन डालर है। जुकरबर्ग ने लिखा है कि वह पिता बन गयें हैं साथ ही अपनी पत्नी और बेटी माक्र्स की फोटो भी पोस्ट की है। जुकरबर्ग ने लिखा है कि अपनी बेटी और दूसरे बच्चों के लिये दुनिया का बेहतरीन बनाना चाहतें हैं।