जुडवा 2 में भी सलमान निभायेंगे डबल रोल


फिल्म में वरूण के अपोजिट तापसी पन्नू का चयन किया गया है। फिल्म में सलमान कैमियो की भूमिका निभा रहे हैं। अब चर्चा हो रही है कि सलमान भी वरूण धवन की तरह फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आयेंगे। सलमान भी इसमें राजा और प्रेम का डबल रोल निभाएंगे, जैसा कि उन्होंने 1997 में आई जुड़वा में निभाया था। चर्चा है कि साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन पहली बारजुड़वामें सलमान की को-स्टार रहीं करिश्मा और रंभा को भी वापस लाने की सोच रहे हैं।