Breaking News

जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाज़ी दुर्भाग्यपूर्ण : अभिनेत्री जोया अफरोज

रायबरेली,  बॉलीवुड अभिनेत्री जोया अफरोज ने उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज सहित राज्य के विभिन्न शहरों में हुई पत्थरबाज़ी की वारदातों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

अफरोज ने यहां एक निजी संस्थान के फैशन आइकॉन कार्यक्रम मे शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हिंसा फैलाने की घटनायें कतई जायज नहीं ठहरायी जा सकती हैं, हर मसले का हल शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिये। वह माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित ‘मिस रायबरेली फैशन आइकन’ के सीजन-3 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुयीं।

उन्होंने कहा कि फैशन, मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र को युवा वर्ग अब कैरियर के रूप में चुन रहे हैं। बदलते परिवेश में यह कला और अभिनय के क्षेत्र में मौजूद अपार संभावनाओं का सबूत है। प्रतियोगिता मे पल्लवी तिवारी जहां मिस रायबरेली फैशन आइकन बनीं, वहीं मिसेज़ रायबरेली का खिताब प्रीति शुक्ला को प्रदान किया गया।