जूनियर एनटीआर के साथ हर एक फिल्म करना चाहती हैं जान्हवी कपूर

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि वह जूनियर एनटीआर की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं और उनके साथ हर एक फिल्म करना चाहती हैं। देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।देवरा पार्ट 1 से जान्हवी कपूर तेलगु सिनेमा में डेब्यू कर रही है।

जान्हवी कपूर ने कहा, देवरा पार्ट 1तेलगु सिनेमा में मेरी डेब्यू फिल्म है और सच में ऐसा लग रहा है मेरे घर वापसी भी है क्योंकि मेरी पहली तेलुगु फिल्म है। ये बहुत बहुत खास है। ​मैं तारक सर ( जूनियर एनटीआर)के साथ हर एक फिल्म करना चाहती हूं। मुझे बहुत मजा आया। मैंने बहुत कुछ सीखा और हर कोई जानता है कि मैं हमेशा से उनकी कितनी बड़ी प्रशंसक रही हूं और मुझे लगता है कि उनके साथ काम करने के बाद मैं उनकी और भी बड़ी प्रशंसक बन गई हूं। मैं जूनियर एनटीआर के साथ बहुत पहले से काम करना चाहती थीं और ‘देवरा’ के साथ मेरा यह सपना पूरा हो गया।

कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित, नंदामुरी कल्याण राम प्रस्तुत, ‘देवरा: भाग 1’ 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर जान्हवी कपूर और सैफ अली की अहम भूमिका है।

Related Articles

Back to top button