नयी दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस बार भी वामपंथी संगठनों ने दबदबा बरकरार रखते हुए चारों सीटों पर जीत हासिल की जबकि भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ;एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया।
छात्र संघ के चुनाव में वाम गठबंधन में शामिल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ;माकपाद्ध की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ;एसएफआई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ;मार्क्सवादी.लेनिनवादीद्ध की छात्र इकाई ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ;एआईएसएफद्ध ने चारों सीटें जीती है। अध्यक्ष के रूप में मोहित पांडे ने उपाध्यक्ष के तौर पर अमल पीसीए महासचिव के पद पर शतरूप चक्रवर्ती तथा संयुक्त सचिव के पद पर तबरेज हसन ने जीत हासिल की है।
इस बार चुनाव में बिरसा अंबेडकर फुले स्टुडेंट एसोशिएशन ;बापसा ने पहली बार छात्रसंघ चुनाव में सभी पदों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे और दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ;एनएसयूआईद्ध काफी पीछे रही।