नई दिल्ली, भारतीय जूडो संघ ने अपनी घोषणा में कहा कि वह गुवाहाटी और आइजोल में आने वाले कुछ दिनों में अपने प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा। इन केंद्रों के जरिए क्लब स्तर पर नए उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं दी जाएंगी।
जेएफआई प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य 13 से 21 वर्ष की आयुवर्ग के बीच युवा प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ योग्य प्रशिक्षकों के तहत उन्हें प्रशिक्षित करना है। जेएफआई के पहले से ही 10 केंद्र हैं, जो अनंतपुर , सोनीपत और नरनौल , जलंधर और गुरदासपुर , हरिद्वार , इंफाल, दिल्ली, दो केंद्र कोलकाता में हैं। गुवाहाटी में जेएफआई केंद्र का अनावरण रविवार को होगा और आइजोल में तीन मई को होगा।