जेटली को इस्तीफ़ा देने से मैंने रोका, अब नेताजी से करूंगा बात-शिवपाल यादव
July 29, 2017
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के दो विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में मची उथल-पुथल के बाद वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने ही मधुकर जेटली को इस्तीफ़ा देने से मैंने रोका है। वहीं बीजेपी में मेरे जाने की खबरें गलत उड़ाई जा रही है। उन्होने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव को ताजा घटनाक्रम से अवगत करवाएंगे।
समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के मध्य शिवपाल सिंह यादव , समाजवादी पार्टी संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ताजा घटनाक्रम से अवगत करवाएंगे। शिवपाल सिंह द्वारा मुलायम सिंह को पार्टी में असंतोष के चलते इस्तीफा देने वाले नेताओं की भी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने जा रहे मधुकर जेटली मिलने आये थे। मुझसे बातचीत के बाद ही उन्होंने इस्तीफा नहीं देने का मन बना लिया। शिवपाल यादव ने कहा कि यदि परिवार एक हो जाये तो सब पहले की तरह ठीक हो जायेगाअब हम उनके साथ दिल्ली जाकर नेताजी से बात करेंगे।
शिवपाल सिंह ने कहा कि अभी भी मौका है, जब अखिलेश यादव पार्टी का नेतृत्व मुलायम सिंह यादव को सौंप दें. अगर ऐसा होता है तो स्थितियां बेहतर होंगी नहीं तो हालात बदतर होते जाएंगे। शिवपाल ने कहा कि यदि अखिलेश यादव मान जाए तो सारी पार्टी फिर से एक हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हमेशा सीएम अखिलेश यादव ही होंगे. हमें अखिलेश यादव पर पूरा भरोसा है कि वे हमारी बात मानेंगे.