नई दिल्ली, भारतीय जेट एयरवेज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावी कंपनियों की फेहरिस्त में टॉप 200 में जगह बनाने में सफल हुई है। विमानन कंपनी को यह जगह रिचटोपिया ने अपनी हालिया लिस्ट में दी है। रिचटोपिया एक प्रमुख डिजिटल प्लैटफॉर्म है जो सक्सेस, फ्यूचर इंवेस्टमेंट्स, नई तकनीक, काम, लाइफ बैलेंस और फाइनैंस आदि पर कॉन्टेंट मुहैया कराता है।
भारत की फुल सर्विस प्रीमियर इंटरनैशनल एयरलाइन कंपनी का लिस्ट में शामिल होना देश के लिए वाकई गर्व की बात है। दरअसल, इस लिस्ट में जेट एयरवेज एकमात्र भारतीय कंपनी है। जेट एयरवेज ने एक बयान में बताया, कंपनी को ग्लोबल ब्रैंड्स के बीच 109वां नंबर हासिल हुआ है। इसमें दुनियाभर की 15 एयलाइन कंपनियों को जगह मिली है। रिचटोपिया इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर कंपनी विशेष को लेकर कई पैमानों पर कसती है और उसके आधार पर इसको जारी करती है। जेट एयरवेज के चीफ कॅमर्शियल आॅफिसर ने कहा, कंपनी का फोकस इनोवेशन और तकनीक पर है।