नयी दिल्ली , जेट एयरवेज ने यात्री सुविधाओं मे बड़ा बदलाव किया है। जेट एयरवेज ने आज बताया कि 25 सितम्बर या उसके बाद बुक की गयी टिकट पर 28 सितम्बर या उसके बाद यात्रा करने पर यह बदलाव लागू होगा।
जेट एयरवेज की घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी श्रेणी में यात्रियों को खाने के लिए अब अलग से पैसा देना होगा। जेट एयरवेज एक पूर्ण सेवा एयरलाइन है। पूर्ण सेवा एयरलाइन में आम तौर पर खाने के पैसे अलग से नहीं देने होते हैं जबकि किफायती विमान सेवा कंपनी में यात्रियों को खाने के पैसे अलग से देने होते हैं।
जेट एयरवेज ने आज बताया कि 25 सितम्बर या उसके बाद बुक की गयी टिकट पर 28 सितम्बर या उसके बाद यात्रा करने पर इकोनॉमी श्रेणी ग्राहकों के पास लाइट, डील, सेवर, क्लासिक और फ्लेक्स के विकल्प होंगे। लाइट और डील विकल्प में ग्राहकों को खाना नहीं मिलेगा। उन्हें खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे। हालांकि उन्हें निशुल्क चाय, काफी मिलती रहेगी।
अन्य तीनों विकल्पों में खाना उपलब्ध होगा और उनमें टिकट महँगा होगा। अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर यात्रियों को वर्तमान की तरह निशुल्क खाना मिलता रहेगा।