जेमा एटकिन्सन ने कराया बिना कपड़ों के फोटोशूट

gemma atkinson british actressलंदन, बॉलीवुड में फीवर फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत कर चुकीं ब्रिटिश अभिनेत्री जेमा एटकिन्सन ने बिना कपड़ो के फोटोशूट कराया। एक वेबसाइट के मुताबिक, जेमा एटकिन्सन ने अन्य महिलाओं को अपनी बॉडी को लेकर सहज रहने का संदेश देते हुए यह बोल्ड शूट कराया। जेमा ने यह फोटोशूट वुमेन हेल्थ मैगजीन के लिए कराया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा करने के बाद लिखा, यह फोटोशूट महिलाओं को अपने शरीर को लेकर सहज रहने के मुद्दे पर है। उन्होंने कहा, आपसी सहयोग हम महिलाओं में आम बात है। डेविल्स पास की अभिनेत्री को उम्मीद है कि वह महिलाओं के अपने शरीर से प्यार करने के लिए प्रेरित करने में सक्षम होंगी।

Related Articles

Back to top button