जेमिमा को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिये नामांकित किया गया

दुबई,  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभावान ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिगेज को ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा के साथ आईसीसी की अगस्त महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिये नामित किया गया है।

रोड्रिगेज ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शानदार प्रर्दशन करते हुए पांच मैचों में 146 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर रहीं।

टूर्नामेंट में रोड्रिगेज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बारबाडोस के खिलाफ आया जहां उन्होंने 46 गेंदों पर 56 रन बनाए।

जेमिमा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 31 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेली और उनके बहुमूल्य योगदान की बदौलत भारत ने चार रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी थी।

रोड्रिगेज के साथ प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब के लिये मूनी और मैक्ग्रा को नामांकित किया गया है जो राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थीं।

Related Articles

Back to top button