जेल के बाहर कार बम धमाका….

दमिश्क, सीरिया के पूर्वोत्तर हसाका शहर में एक जेल के बाहर शनिवार तड़के कार बम धमाका हुआ। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

सीरिया टीवी के मुताबिक धमाका जेल के अल-लेलिया क्षेत्र की बाहरी दीवार के नजदीक हुआ। इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब तुर्की ने बुधवार को ही उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाली सेना और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले कर ऑपरेशन पीस स्प्रिंग नामक अपने सैन्य अभियान की शुरुआत की है।

तुर्की का कहना है कि वह अपनी सीमा के नजदीक सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए यह हमले कर रहा है। तुर्की के इस सैन्य अभियान की अरब लीग, यूरोपीय संघ के सदस्यों समेत पश्चिमी देशोंं ने भी आलोचना की है।

Related Articles

Back to top button