जेल में अकेले बिता रहीं हैं, शशिकला अपना समय

नई दिल्ली,  एआईएडीएमके नेता वी के शशिकला को जेल में उनकी सहयोगी रहीं अपराधी जे इल्लावरासी से अलग कर परप्पना अग्रहारा स्थित केंद्रीय जेल के एक अलग कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है। शशिकला और इल्लावरासी आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के बाद से सेल नं. 2 साझा कर रही थीं।

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, दलित छात्र ने रच दिया इतिहास

जेल के सूत्रों ने बताया कि हफ्ते भर पहले शशिकला ने सेल नंबर 4 में शिफ्ट होने का इच्छा जाहिर की थी। दरअसल शशिकला अकेले समय बिताना चाहती हैं जिसके चलते उन्होंने एक अलग सेल की मांग की थी। बता दें शशिकला से मिलने वालों में आई तेज गिरावट के बाद से वो अपना ज्यादातर समय अपने सेल में ही बिताती हैं।

 इससे पहले, वह अक्सर प्रवेश कक्ष या अन्य कार्यालयों में लोगों से मुलाकात करती रहती थीं लेकिन अधिकारियों द्वारा सुरक्षा का हवाला देते हुए लोगों की आवाजाही को बंद करा दिया गया। अब शशिकला ने कॉरिडोर तक में घूमना बंद कर दिया है।

जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम 

 सूत्रों की माने तो शशिकला जब भी लोगों से मिलने के लिए अपनी सेल से बाहर आती हैं या कार्यालय और प्रवेश कक्ष की ओर जाती है, तभी उनसे मिलने वालों से कॉरिडोर भर जाता था। शशिकला से मुलाकत करने वालों के चलते अधिकांश पुलिस अधिकारियों को शशिकला की सुरक्षा के लिए ही तैनात कर दिया गया था।

बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू

 इससे बाकी के कैदियों को अपने रिश्तेदारों और मित्रों से मिलने में मुश्किल आ रही थी। खैर अब शशिकला से मिलने वालों की भारी कमी के बाद से वो अकेले में ही अपना समय बिता रही हैं।

बाबरी ढांचा गिराने के आरोपी ने किया, बड़ा खुलासा ?

Related Articles

Back to top button