जेल में बंद कैदी की अस्पताल में मौत

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला कारागार में जानलेवा हमले के मामले में निरुद्ध कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

जेलर सत्य प्रकाश सिंह ने आज रविवार को बताया कि जानलेवा हमले और एससीएसटी मामले में निरुद्ध एक कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी है, वह तीन दिन से बीमार चल रहा था। गत तीन सालों से जिला कारागार में बंद कैदी पंकज दीक्षित (50) की जिला अस्पताल में मौत हो गई है।

उन्होने बताया कि तीन दिन पहले उसको उल्टी दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी कल मौत हो गई है। कैदी की मौत की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button