Breaking News

जेल में बंद भाइयों के साथ मनाया बहनों ने भाई दूज का त्योहार

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जिला कारागार में आज भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार भैया दूज मनाया जा रहा है। रविवार का दिन होने के कारण यूं तो छुट्टी का दिन है लेकिन भाईदूज के कारण मुलाकात बंद नहीं रखी गई है।

जेल अधीक्षक मिजली लाल ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया कि भाई दूज के त्योहार पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है साथ ही साथ कारागार के सुरक्षा कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है ,जिसमें पुरुष एवं महिला सुरक्षा कर्मी शामिल है।आज प्रातः 7:00 बजे से ही मुलाकात प्रारंभ कर दी गई है और जैसे-जैसे बहनें कारागार के मुख्य द्वार पर उपस्थित होती जा रही हैं वैसे ही वैसे उनकी मुलाकात बिना इंतजार कराए कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि दूर दराज से आने वाली बहनें जेल पर ज्यादा देर तक उन्हें रुकना ना पड़े और वह जल्दी से जल्दी मुलाकात करके अपने घर समय से वापस जा सकें तथा कारागार पर भी अत्यधिक भीड़ न इकट्ठी हो पाए । कम संख्या में बहनों को उनके भाइयों से मिलवाने के लिए इसलिए भी व्यवस्था की गई है ताकि वह अंदर भी अपने भाइयों से सहूलियत के साथ मिल सके और कोई व्यवधान न उत्पन्न हो ।

श्री लाल ने बताया जिला कारागार में वर्तमान में 1300 बंदी हैं, जिनमें 50 महिला बंदी भी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से 17 पुलिसकर्मियों को जेल की सुरक्षा के लिए तैनात किया है।

सभी बहनों के लिए कारागार के अंदर अलग-अलग डेस्क बनाई गई हैं जिससे कि उन्हें अनावश्यक इंतजार ना करना पड़े और उनकी सुविधा अनुसार मुलाकात हो सके सभी के लिए पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है।