जेल से निकली है संजय दत्त की कॉमेडी फिल्म की कहानी

sanjye dattमुंबई,  जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त जल्द सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं, वहीं बतौर प्रोड्यूसर फिल्म निर्माण को रफ्तार देना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट्स लॉक की हैं। इनमें से एक स्क्रिप्ट संजय दत्त ने जेल में सजा काट रहे दो कैदियों जीशान और डॉ. समीर के साथ मिलकर लिखी है। संजय इस स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

एक इंटरव्यू में संजय ने बताया, कि इन दोनों से उनकी मुलाकात जेल के रेडियो स्टेशन में हुई, जहां वो आरजे के तौर पर काम करते थे। इन दोनों से मिलकर संजय को लगा, कि वो लिख सकते हैं, और उन्होंने दोनों को एक आइडिया देकर फिल्म स्क्रिप्ट लिखने के लिए प्रेरित किया। शुरुआती झिझक के बाद दोनों कैदियों ने जेल की जिंदगी को लेकर एक मजाकिया स्क्रिप्ट लिखी, जो आखिरकार सुधरने का संदेश देती है। इस स्क्रिप्ट को संजय ने साजिद-फरहाद को दुरुस्त करने के लिए दिया है, और डायरेक्टर्स की ये जोड़ी ही इस फिल्म का निर्देशन कर सकती है।

संजय के मुताबिक, एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद वो इसके लिए एक्टर्स की तलाश करेंगे। फिल्म में यंग एक्टर्स लिए जाएंगे। वैसे इस साल की शुरुआत में भी ऐसी खबरें आई थीं, कि संजय एक साथी कैदी की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। ये कैदी पारिवारिक झगड़े की वजह से जेल में बंद था, और संजय उसकी कहानी सुनकर इमोशनल हो गए थे। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर कोई डेवलपमेंट नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button