जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारी की रोकथाम के लिये, 15 जुलाई से शुरू होगा दस्तक-2 कार्यक्रम
May 8, 2018
लखनऊ, जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अधिकारियों को आगामी 15 जुलाई, 2018 से दस्तक-2 कार्यक्रम की शुरूआत किये जाने के निर्देश दिये गयें हैं।
यह निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रशान्त त्रिवेदी ने जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु ‘दस्तक’ अभियान के अन्तर्गत जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित 38 जनपदों में आयोजित किये गये पखवाड़ा कार्यक्रम की सफलता को देखते हुये दिये। उन्होंने कहा कि दस्तक-2 कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें।
प्रमुख सचिव आज जनपथ स्थित विकास भवन के सभागार में जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा दस्तक-1 अभियान के तहत की गयी कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर, वे तत्काल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
त्रिवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जनपदों में चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिसेफ एवं डब्ल्यू0एच0ओ0 का सहयोग अवश्य लिया जाय। उन्होंने समस्त निर्माणाधीन मिनी पी.आई.सी.यू. सेन्टर का निर्माण कार्य आगामी 31 मई, 2018 तक अवश्य पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी0हेकाली झिमोमी, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं श्री पद्माकर सिंह, निदेशक संचारी रोग, श्रीमती मिथलेश चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनिसेफ और डब्ल्यू0एच0ओ0 के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।