जैन मुनि पर टिप्पणी के बाद, आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक विशाल ददलानी ने छोड़ी राजनीति

Vishal Dadlaniनई दिल्ली: जैन मुनि पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे ,आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने राजनीति छोड़ने का एलान किया है.ट्रिवटर पर जैन मुनि तरुण सागर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद पार्टी ने भी इनसे पल्ला झाड़ लिया जिसके बाद रात को इन्होंने ट्विटर पर संन्यास का एलान कर दिया .

जैन मुनि तरूण सागर जी ने दो दिन पहले हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवचन दिया. जिसमें उन्होंने राजनीतिज्ञों को अपने आचरण में सुधार की नसीहत दी. तरुण सागर जी महाराज बिना कपड़ों के रहते हैं. इसी बात को लेकर ददलानी ने ट्विटर पर टिप्पणी कर दी. ददलानी के खिलाफ लोगों ने ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया. बाद में सोशल मीडिया पर ददलानी लगातार लोगों से माफी मांगते रहे.मामला बढ़ते देख रात साढे नौ बजे ददलानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भूल हो गई, माफ कर दीजिए, मगर धर्म को राजनीति के साथ मत जोड़ने दीजिए. देश की खातिर.’

 दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने माफी मांगते हुए  रात को 10 बजकर नौ मिनट पर लिखा, ‘मेरे साथी विशाल ददलानी की वजह से जैन समुदाय के लोगों को दुख पहुंचा है उसके लिए माफी मांगता हूं. जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज से भी मांफी.’

कुछ देर बाद 10 बजकर 12 मिनट पर अरविंद केजरीवाल ने तरुण सागर जी के सम्मान मे ट्वीट करते हुए क्षमा मांगी. 10 बजकर 27 मिनट पर केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया.

इसके ठीक दस मिनट पर बाद विशाल ददलानी ने ट्विटर पर ही केजरीवाल और सतेंद्र जैन को टैग करते हुए एलान कर दिया, ‘बहुत बुरा लग रहा है कि मेरे जैन साथियों और अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन को दुख पहुंचा है. मैं सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करता हूं.’

विशाल ददलानी बॉलीवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर और गायक हैं. कई हिट गाने गा चुके हैं. पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में उन्होंने एक गाना गाया था जिस पर विवाद भी हुआ था. विशाल ददलानी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं. ‘पांच साल केजरीवाल’ वाला गाना इन्होंने ही गाया था. म्यूजिक डायरेक्टर ददलानी आम आदमी पार्टी से सक्रिय तौर पर जुड़े थे. पिछले साल दिल्ली चुनाव के वक्त अरविंद केजरीवाल के साथ प्रचार में उनके रथ पर घूमा करते थे. लेकिन सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर ने इनके नेता बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button