जैसलमेर में हजारों प्रवासी पक्षी पहुंचे

जैसलमेर, जिले में वन विभाग की ओर से जलीय प्रवासी पक्षियों की गणना में 1061 प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी विभिन्न जलाशयों में पायी गई। विभाग ने पांच जनवरी से 10 जनवरी के बीच यह गणना की थी।

उप वन संरक्षक अशोक महरिया ने बताया कि जलीय पक्षियों की गणना के लिये वन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ वाइल्फ लाइफ वालंटीयर/पक्षी विशेषज्ञों के एक दल ने जिले के गडीसर तालाब, जसेरी, पनराजसर, कवाडिसर, भणियाणा, चाचा, खेतोलाई, रामदेवरा समेत अन्य गांवो और कस्बों के तालाबों को चिन्हित कर गणना की।

उन्होंने बताया कि इन विभिन्न जलाशयों में प्रवासी पक्षियों में बड़े और छोटे ईग्रट, ग्रे-हिरोन, लिटिल ग्रेब, ब्लेक स्टार्क, रिवर टर्न, किंग किशर, कॉरमोरेन्ट, पोंड हिरोन, कॉमन कुट्स, सेन्ड पाईपर, बतखों में नारदन शॉवलर, कॉमन टिल, पोचार्ड, गरगनी, अन्य प्रजाति में ब्लेक विंग स्टिल्ट, लिटिल रिंग प्लोवर, ग्रिन सेन्ड पाईपर, व्हाईट टेल लिपविंग, वेगटेल, स्पोटबिल डक और नॉरदन पिनटेल डक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कॉमन टिल बतख और पोचार्ड ज्यादातर रेगिस्तानी क्षेत्र में नहीं दिखते लेकिन ये यहां प्रवासी बने है।

Related Articles

Back to top button