जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही, साइकिल की रफ्तार बढ़ती जा रही है: अखिलेश यादव

akhilesh-yadav-scamदेवरिया,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह लगभग एक महीने से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबसे साइकिल मिली है, तबसे प्रचार चल रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, साइकिल की रफ्तार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग कहते हैं कि एक दिल्ली वाला कुनबा और एक लखनऊ वाले कुनबे का गठबंधन हो गया है। मैं फिर समझा रहा हूं कि यह दो कुनबों नहीं दो युवाओं का गठबंधन है। जो प्रदेश और देश की राजनीति को आगे ले जाने के लिये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि कल तक विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने की बात करने वाले मोदी और भाजपा के लोग अब गठबंधन की सरकार की बातें करने लगे हैं। जब कोई मां – बाप पर आ जाये तो समझो कि वह चुनाव हार गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर सपा को कोसने वाले मोदी ने तो भाजपानीत गठबंधन के कई घटकों को अपनी गोद में बैठा रखा है। अखिलेश ने यहां चुनावी जनसभा में कहा मोदी जी कहते हैं कि हमने कांग्रेस को अपनी गोद में बैठा लिया है। उनकी गोद तो इतनी बड़ी है कि उन्होंने भाजपा के तमाम सहयोगी दलों को उसमें बैठा लिया है।

उन्होंने कहा भाजपा के लोग बताएं कि उन्होंने पिछले तीन साल में क्या काम किया है। हमने तो इसीलिये प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप अपने भाषणों में जाने क्या कह रहे हैं। आप हमसे पांच साल का हिसाब मांगिये, हम भी आपसे पूछेंगे कि तीन साल में आपने क्या कर दिया। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने हमें और आपको नोटबंदी के बहाने लाइन में खड़ा कर दिया। अब तो सारा पैसा बैंकों में जमा हो चुका है लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई हिसाब किताब नहीं दिया कि कितना काला धन पकड़ा गया, कितने लोग गिरफ्तार हुए। उन्होंने जनता का आह्वान किया इस बार हम लोग अपनी मर्जी से लाइन में लगेंगे, उन्होंने नोट के लिये हमें लाइन में खड़ा किया था और हम वोट देने के लिये लाइन में लगेंगे। हमने उनकी मन की बात बहुत सुन ली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button