जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी कॉकटेल गर्ल डायना पेंटी……

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी सिल्वर स्क्रीन पर माचोमैन जॉन अब्राहम के साथ काम करने जा रही है।जॉन इन दिनों अपने स्टाइल की लीक से हटकर फिल्मों की तरफ ज्यादा जोर दे रहे हैं और इस कड़ी में अब वह दूसरे पोखरण परमाणु परीक्षण की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं।

फिल्म का नाम शांतिवन है, जिसकी शूटिग जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह जबर्दस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म है। 1998 में भारतीय सेना के पोखरण रेंज में पांच बार सीरीज में परमाणु परीक्षण किया गया था। फिल्म की हिरोइन डायना होगी। डायना ने अपनी इस फिल्म के बारे में बताया कि उन्होंने इस पटकथा को पढ़कर ही फिल्म को साइन कर लिया।

यह एक सत्य घटना पर आधारित है। साथ ही भारत के इस परमाणु परीक्षण को हर कोई जानने में इच्छुक है। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म उनकी पहली एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह काफी चुनौतीपूर्ण किरदार होगा जिसमें ढेर सारा दिमागी खेल शामिल होगा।

Related Articles

Back to top button