जॉन के हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि

jonनई दिल्ली,  हाल ही में जॉन अब्राहम फिल्म ‘ढिशुम’ में वरुण धवन के साथ दमदार अभिनय निभाते नजर आएंगे। अब जॉन के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। उन्हें अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। जॉन ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म को प्रोमोट करने लिए मुझे चुना गया है जिसके लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पूर्वोत्तर भारत हमेशा मुझे लुभावना लगता था। यहां के हर राज्य की खूबसबरती, उसके इतिहास और संस्कृति में एक निराली बात है। अरुणाचल प्रदेश संस्कृति, रहस्यवाद और बेहद खूबसबरत नजारों से भरा है। अगर मैं यहां हूं तो मुझे सिर्फ सुनने के लिए संगीत और पहनने के लिए जूते चाहिए, जिन्हें पहनकर मैं यहां के खूबसूरत नजारे देखने जा सकूं।

अरुणाचल टूरिज्म की सेक्रेटरी ने कहा कि इस साल हमारा उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है। हमे अरुणाचल प्रदेश को ‘मस्ट सी, मस्ट एक्सपीरियंस’ राज्य बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए बेहतर पार्टनर वायाकॉम 18 ने जॉन को टूरिज्म से जोड़ने में हमारी मदद की है।’ राज्य के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने वायाकॉम 18 की मदद से जॉन को टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। इससे पहले भी जॉन पूर्वोत्तर फुटबॉल टीम खरीद कर नार्थइस्ट के लिए अपना अपार समर्थन जाहिर चुके हैं। उन्होंने ‘रन फॉर नार्थ ईस्ट’ मैराथन में भाग ले चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button