जॉर्जिया में हिंदी मीडियम की शूटिंग कर रहे इरफान

मुंबई, अभिनेता इरफान खान इन दिनों जॉर्जिया में अपनी आगामी फिल्म हिंदी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं। इरफान ने ट्वीट किया, जॉर्जिया से हैलो..हिंदी मीडियम के गाने की शूटिंग। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री समा कमर भी हैं। हिंदी मीडियम दिल्ली के चांदनी चौक के रहने वाले एक युवा जोड़े की कहानी है।
साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में चांदनी चौक के जोड़े के रोमांस को दिखाया गया है, जो समाज के उच्च तबके में शामिल होने की महात्वाकांक्षा रखता है। टी-सीरीज और मैडोक फिल्म्स की पेशकश हिंदी मीडियम का निर्माण दिनेश विजान और भूषण कुमार कर रहे हैं।