जॉली एलएलबी 2 का जॉली गुड फेलो गाना हुआ रिलीज

Jolly_LLB_2_first_lookमुंबइ,  सुभाष कपूर डिरेक्टेड फिल्म जॉली एलएलबी2 में बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का लुक चर्चित हो रहा है, वह अक्षय वकील जगदीश मिश्रा की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

फिल्म में डायलॉग डिलेवरी भी बहुत शानदार है। अक्षय के साथ इसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आएँगी। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है। जिस तरह से फिल्म की स्टोरी पर मेहनत की गयी हैं ठीक उसी तरह फिल्म के गाने पर भी ध्यान दिया गया हैं वही आज फिल्म का तीसरा गाना रिलीज हो चूका हैं जिसके बोल हैं जॉली गुड फेलो. इस गाने में अक्षय मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

जॉली गुड फेलो गाना रिलीज होने से पहले अक्षय ने छोटा सा ट्वीट किया और कहा की आ रहा हैं जॉली गुड फेलो सिर्फ 2 घंटो में, आशा करता हूँ आपको देख कर मजा आएगा.

Related Articles

Back to top button