Breaking News

जोकोविच और नडाल में होगा ब्लॉकबस्टर्स फाइनल

रोम ,  शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच और दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल के बीच इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

पांच बार के चैंपियन जोकोविच ने सेमीफाइनल में इटली के लोरेंजो सोनेगो को दो घंटे 43 मिनट में 6-3, 6-7(5), 6-2 से हराकर 10वीं बार टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बना ली। दूसरी तरफ नडाल 12वीं बार रोम फ़ाइनल में पहुंचे हैं ।

नडाल का नौंवीं बार इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जोकोविच से मुकाबला होगा। पिछले आठ मुकाबलों में नडाल 5-3 से आगे हैं। दोनों के बीच यह 56वां मुकाबला होगा। जोकोविच 53वीं बार एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंचे हैं।