जोया अख्तर की फिल्म में दिखेंगी रसिका दुग्गल

rasika duggle मुंबई, वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक पी.ओ.डब्ल्यू. बंदी युद्ध के में नजर आ रहीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल को जोया अख्तर की फिल्म बॉम्बे टॉकीज 2 में महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। इस बारे में रसिका ने कहा, यह पहली बार है जब मैं जोया के साथ काम कर रही हूं। उन्होंने मेरी लघु फिल्म चटनी देखी थी, उन्हें मेरी भूमिका बहुत पसंद आई और उन्होंने मुझे फिल्म पर पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी और इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या वह उनकी आगामी फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगी।

रसिका ने कहा, मैं बहुत खुश थी क्योंकि वह ऐसी निर्देशक हैं, जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं। मैं हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हूं। जब उन्होंने मुझे बॉम्बे टॉकीज 2 के लिए कहा तो मैं बहुत उत्साहित हुई। नंदिता दास की फिल्म मंटो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं रसिका पहले ही जोया की फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। लगभग पांच दिनों तक उनकी शूटिंग चली। बॉम्बे टॉकीज 2 वर्ष 2013 की फिल्म बॉम्बे टॉकीज का सीक्वल है। इसमें दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप, करण जोहर और जोया जैसे निर्देशकों ने काम किया था।

Related Articles

Back to top button