Breaking News

जोलो ने घटाईं अपने सस्ते फोन एरा 2 एक्स की कीमतें

नई दिल्ली,  भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने अपने बजट स्मार्टफोन एरा 2 एक्स की कीमतों में और कटौती कर दी है। जोलो ने एरा 2एक्स स्मार्टफोन को इसी साल जनवरी में 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। तब इसके 2 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,666 रुपए थी। लेकिन अब इसकी कीमत को घटाकर 6,222 रुपए कर दिया गया है।वहीं जोलो एरा 2एक्स के 3 जीबी वेरिएंट को 7499 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत भी कम कर दी गई है। यह फोन अब 6777 रुपए में उपलब्ध होगा।

एरा 2 एक्स को इससे पहले लॉन्च किए गए एरा 2 के अपग्रेडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका मल्टीफंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर है। यानि कि आप एक फिंगरप्रिंट सेंसर से हैंडसेट अनलॉक करने के अलावा कैमरा, फोन रिसीवर और एप लॉक जैसे काम भी कर सकेंगे। जोलो एरा 2एक्स के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। एरा 2एक्स में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यूजर के पास फोन की मैमोरी को जरूरत पड़ने पर 32 जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्प होगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *