सूरत,पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने अपने समाज मे एेलान किया है कि जो पटेल भाजपा को वोट देगा वह असली पटेल का बेटा नहीं है, उसका डीएनए पाटीदार का नहीं है।हार्दिक पटेल ने कहा कि आज भी भाजपा मुझे खरीदने के लिए ऑफर दे रही है।हार्दिक ने यह एलान सूरत मे पाटीदारों के क्षेत्र में जनक्रांति रैली के दौरान किया।
हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज पहले बीजेपी के साथ था, लेकिन वह दूसरी बीजेपी थी। आज की बीजेपी को अमित शाह जैसे लोग चलाते हैं, जो अहंकारी हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ पाटीदार समाज नहीं जा सकता है।उन्होंने मंच से पाटीदार समाज को उलाहना देते हुए कहा कि जो पाटीदार भाजपा को वोट देगा वह असली पाटीदार नहीं होगा। उसका डीएनए पाटीदार का नहीं होगा। इस दौरान हार्दिक 11 घंटे में 50 किलोमीटर चले।हार्दिक की रैली में हजारों की संख्या में युवाओं व समाज के लोग शामिल हुए।
‘जय सरदार’ के 11 उद्घोष के साथ हार्दिक पटेल ने कहा कि आज सूरत में लाखों लोगों का साथ मिला। इससे साबित होता है कि समाज उनके साथ है भाजपा के नहीं। उन्होंने कहा कि अहंकारियों को हराना है और 6 करोड़ गुजरातियों को जिताना है। पहले पाटीदार भाजपा के साथ था, क्योंकि तब केशु भाई और काशीराम राणा जैसे नेता थे, जो जनता और किसानों का हित देखते थे, लेकिन अब अमित शाह जैसे लोग भाजपा को चला रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ पाटीदार नहीं हैं। यह वह भाजपा है जो 22 साल के विकास की सीडी बनाने के बजाय 22 साल के युवक की अश्लील सीडी बनाती है।
हार्दिक पटेल ने कहा कि आज भी भाजपा मुझे खरीदने के लिए ऑफर दे रही है। आज की यह रैली और सभा नहीं करने के लिए मुकेश पटेल और विमल पटेल ने मुझे 5 करोड़ रुपए का ऑफर की है, लेकिन मैंने ना कर दिया। यह वही मुकेश पटेल हैं जिसने हार्दिक पटेल जेल में था तब सरकार और हार्दिक के बीच समझौता करने का प्रयास किया था।