Breaking News

ज्ञानवापी मामले में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

संभल, उत्तर प्रदेश में संभल जिले के हयातनगर क्षेत्र में पुलिस ने ज्ञानवापी प्रकरण के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हयातनगर के अंतर्गत के कस्बा सरायतरीन के मोहल्ला झझरान के निवासी फुरकान साहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ज्ञानवापी प्रकरण के संबंध में एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसका थाना हयातनगर की पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी फुरकान साहिल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।